यूपी के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सभी राज्य अपने अपने स्तर पर लॉकडाउन लगा रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में भी कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को चिंता में डाल दिया है। हालात बेकाबू है।
BJP विधायक के घर के बाहर हुआ हंगामा, विवाद सुलझाने गये तो युवक ने विधायक पर ही चला दी गोली
राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए आज मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के बीच एक मीटिंग हुई। मीटिंग में यह फैसला लिया गया की दिल्ली में लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया जाए। पहले जो लॉकडाउन 10 मई की सुबह खत्म होने वाला था। उसे अब बढ़ाकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 17 मई तक कर दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद ट्विटर के जरिये खबर की जानकारी दी है।