दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाया किराया, नई दरें आज से लागू, जानिये कितना हुआ अब किराया

0
Delhi Metro increased fares, new rates applicable from today, know how much the fare is now
Delhi Metro increased fares, new rates applicable from today, know how much the fare is now (Image Source: Social Media)

अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करते हो तो ये खबर आपके लिए है। क्युकी दिल्ली मेट्रो ने आज से अपने किराए में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। और इसको आज से ही यानी 25 अगस्त से लागू भी कर दिया है। DMRC ने किराए में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसकी जानकारी DMRC ने ख़ुद दी है। इसके साथ ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में भी किराए की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दे दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में 1 रुपये से लेकर 5 रुपये की बढ़ोतरी करी है।

किराया बढ़ने का सीधा असर उन लोगो को पड़ेगा जो रोजाना स्कूल कॉलेज ऑफिस के लिए दिल्ली मेट्रो में सफ़र करते हैं। जहाँ पहले दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने के लिए शुरुवाती किराया 10 रुपये था अब उसको बढ़ाकर 11 रुपए कर दिया है वही पहले अधिकतम किराया 60 रुपए था अब उसको बढ़ाकर 64 रुपये कर दिया हैं। इसके साथ ही अगर आप रविवार के दिन सफर करते हो तो इसके लिए भी आपको अब ज़्यादा किराया देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here