कुत्ते को गैस के गुब्बारे में बांध कर हवा में उड़ा दिया, वीडियो वायरल होने पर युट्यूबर हुआ गिरफ्तार

0
Delhi police arrested youtuber for tying up in a gas balloon and blown into the air

नई दिल्‍ली. दिन प्रतिदिन लोगों पर सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है।नए नए वीडियो बनाकर लोग खुद को फेमस करने की कोशिश करते है। लोगों के लिए उनकी फोटोज और वीडियो पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लाइक आना बहुत बड़ी बात होती है,जिसके लिए वे कुछ भी कर सकते है।कई बार तो लोग इस चक्कर में हद ही कर देते है।वीडियो बनाने की भी एक सीमा होती है,जिसे कुछ लोग पार कर देते है।

ऐसा ही मामला दिल्ली के मालवीय नगर से आ रहा है।यह मामला जाने माने यूट्यूबर गौरव जॉन से संबंधित है।गौरव जॉन ने अपने पालतू कुत्ते (डॉलर) को एक हाइड्रोजन से भरे गुब्बारे में बंधकर हवा में उड़ा दिया।गौरव ने इसकी वीडियो बनाई और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाल दी।उन्हे लगा की उनकी इस वीडियो को लोगों के द्वारा पसंद किया जायेगा लेकिन इसके बाद मामले को लेकर हड़कंप मच गया।

मामले की शिकायत मालवीय थाने में की गई,जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 34,188 और 269 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गौरव और उसकी मां दोनो को गिरफ्तार कर लिया।जब तक बता दे,मामला पुलिस तक पहुंचता इससे पहले गौरव उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से डिलीट कर चुके थे,लेकिन वीडियो को देख पीएफए संस्था ने अपने पास रख पुलिस को दे कर गौरव पर मुकदमा दर्ज करवाया।

READ ALSO: शादीशुदा महिला को हुआ दूसरे व्यक्ति से प्यार, प्रेमी संग मिलकर पति को छत से नीचे फैंका और फिर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here