Q R स्कैन से हम किसी को स्कैन के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन ये जितना आसान है उतना ही मुश्किल भी। बताया जा रहा है कि QR scan से ठगी की जा रही है और अभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी की भी इस तरीके से ही ठगी की गई है। हम कहीं पर भी जाते है तो ऑनलाइन पेमेंट के जरिए ही पैसे देते हैं QR स्कैन के जरिए हम जल्दी से पैसे दे देते हैं। लेकिन इससे खतरा भी उतना बड़ा ही है कि आपके स्कैन करते ही आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।
जब भी हम किसी दुकान पर स्कैन करते हैं तो कोड संकेत अक्षरों के रूप में होता है जिसे हम भी नहीं पढ़ पाते हैं इसके लिए कुछ खास उपकरण से पढ़ा जा सकता है। आपको बता दें कि ये एक तरह का मैट्रिक्स बारकोड होता है जिसमे बहुत सारी प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध होती है। जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि QR कोड सबसे पहले मोटर वाहन उद्योग के लिए शुरू किया गया था, लेकीन आज QR कोड का इस्तेमाल हर दुकान ले के ठेले तक है, हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है। और QR कोड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने पर इसके फर्जीवाड़े के मामले ज्यादा होते जा रहे है।
फर्जीवाड़े को लेकर सरकार ने भी इससे बचाने के आदेश दिए हैं, साथ ही सरकार ने कहा है कि जब तक QR की पुरी जानकारी ना हो, पी ओ एस भी भरोसेमंद हो तो उसके बाद ही QR कोड को स्कैन करिये। अक्सर देखा जाता है कि फर्जीवाड़े करने वाले लोग मोबाइल के जरिए भी स्कैन कोड भेजते हैं, और स्कैन कोड को स्कैन करते ही आपके अकाउंट का पैसा उड़ जाता है। इसलिए सावधान रहिये, QR कोड को स्कैन देख के करिए।