JNU यूनिवर्सिटी के जंगली हिस्सों में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया..

0
Fire breaks down inside JNU forests no casualties reported

रविवार सुबह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के जंगली इलाके में आग लग गयी। अच्छी खबर यह है कि कॉलेज इन दिनों कोरोना के कारण बंद पड़े हुए हैं। इसके कारण कोई जान माल की हानि नहीं हुई। दिल्ली फायर सर्विसेज के सहायक विभागीय अधिकारी सोमवीर सिंह ने बताया कि कॉलेज के उत्तरी गेट के पास से आग लगनी शुरू हुई थी। गेट के पास कुछ कूड़ा पड़ा हुआ था। वहीं कूड़े में किसी वर्कर से आग लगी और फिर आग धीरे धीरे विश्विद्यालय के जंगली हिस्सों तक फैल गयी।

दमकल विभाग को आग लगने की सूचना सुबह 10:50 बजे मिली। इसके बाद विभाग ने आग बुझाने के लिये 3 फायर टेंडर भेजे। फिल्हाल स्थिति अब नियंत्रण में है। अब तक घटना में किसी भी बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है। हालांकि अभी भी यह पता लगाना बाकी है कि आखिर किन कारणों से इतने बड़े पैमाने पर यह आग लगी। बता दे, कॉलेज के उत्तरी गेट के पास रखे कूड़े से आग लगनी शुरू हुई थी।

Also Read This:लड़की के पिता ग्राम प्रधान समेत 8 आरोपी सलाखों के पीछे..तेज होती जारी इंसाफ की मांग..

Also Read This:बहन की डोली उठानी थी दोनो भाइयों ने.. लेकिन डोली से पहले घर से उठी दोनों भाइयों की अर्थी..जिसने भी सुना आंसू नहीं रोक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here