- 1 जून से भारतीय रेल 100 ट्रेने चलाएंगी ताकि फंसे हुए लोग जा सके अपने घर
- 100 में से 34 ट्रेने केवल दिल्ली से ही चलेंगी
- दिल्ली सरकार ने आज से टिकट काउंटर खोल दिये हैं
भारतीय रेलवे ने पूरे देश में 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों को चलाने का मकसद जगह जगह फंसे लोगों को उनके राज्य सुरक्षित पहुंचना है। दरअसल रेलवे ने जब 100 ट्रेने चलाने का आदेश दिया था तो उन्होंने इसके साथ यह भी कहा था कि यात्री टिकट की बुकिंग केवल ऑनलाइन ही कर सकते हैं। जिसके बाद 21 मई को सुबह 10 बजे से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हुई लेकिन IRCTC की वेबसाइट पर केवल कुछ ही ट्रेनें नज़र आ रही थी। इसके साथ साथ उन लोगों को भी काफी परेशानी आ रही थी जिन्हें ऑनलाइन टिकट बुकिंग करनी नहीं आती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार यानी आज से टिकट काउंटरों को खोलने का आदेश दिया। खबर सुनते ही शुक्रवार सुबह रिजर्वेशन काउंटर के बाहर काफी लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग गयी।
आइये अब जानते हैं कि दिल्ली में किस स्टेशन से कितनी ट्रेनें चलेंगी?
1) नई दिल्ली स्टेशन से 17 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जाएगा और वापस भी लाया जाएगा जबकि 3 जोड़ी ट्रेने पास होगी।
2) 5 जोड़ी ट्रेने आनंद विहार से चलेंगी और आएंगी।
3) 1 जोड़ी ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से चलाई जाएगी।
4) 9 जोड़ी ट्रेने को निज़ामुद्दीन स्टेशन से चलाया जाएगा और वापस भी लाया जाएगा जबकि 1 जोड़ी ट्रेन पास होगी
5) 2 जोड़ी ट्रेने पुरानी दिल्ली स्टेशन से चलेंगी और आएंगी भी जबकि 2 जोड़ी ट्रेनें स्टेशन से पास भी होंगी।