दुखद: ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही सेना की गाड़ी और ट्रक की टक्कर में सेना का एक जवान शहीद 2 घायल..

0
haryana-road-accident-jawan-martyred-two-injured
फोटो: भास्कर डॉट काम

शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर रात डेढ़ बजे ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी सेना की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमे एक फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। और जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है की, इस दुर्घटना के बाद ऑक्सीजन सिलेंडर सड़क पर फैल गए। उसके बाद लगभग सुबह छह बजे दूसरी गाड़ी में लोड कर बेस हॉस्पिटल दिल्ली ले जाया गया। वहीं, पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है, और अब तलाश जारी है।

जानकारी मिली है की, पंजाब निवासी फौजी जसवंत सिंह ने पुलिस को बताया कि, उनकी ड्यूटी जटौला स्थित सेठ ऑक्सीजन प्लांट पर लगी है। और जटौला प्लांट से उनकी गाड़ी भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर दिल्ली स्थित बेस हॉस्पिटल जाती है। और आगे उन्होंने बताया की, 30 अप्रैल को देर रात उनकी गाड़ी सिलेंडर लेने जटौला पहुंची और वहां से ऑक्सीजन के सिलेंडर लोड करने के बाद रात करीब डेढ़ बजे गाड़ी को लेकर वह और चालक विशाख बीआर व हवलदार शशिभूषण दिल्ली के बेस अस्पताल के लिए चले। और रात करीब 3 बजे जब उनकी गाड़ी गदपुरी गांव के पास पहुंची तो तभी अचानक गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को तेज से टक्कर मार दी, जिसके बाद हवलदार शशिभूषण की मौत हो गई। और जसवंत सिंह और चालक विशाख बीआर को चोटें आईं हैं।

बताया जा रहा है की, इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली से दूसरी गाड़ी और क्रेन को मौके पर भेजा गया। इसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडरों को उस गाड़ी में लोड कर सुबह करीब छह बजे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। वहीं बताया जा रहा है की, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने घायल फौजी जसवंत सिंह की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने झारखंड निवासी फौजी शशिभूषण के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। Dainik Circle को गूगल न्यूज़ पर फॉलो करने के लिए क्लिक करे Dainik Circle पर

Also Read This:लड़की के पिता ग्राम प्रधान समेत 8 आरोपी सलाखों के पीछे..तेज होती जारी इंसाफ की मांग..

Also Read This:बहन की डोली उठानी थी दोनो भाइयों ने.. लेकिन डोली से पहले घर से उठी दोनों भाइयों की अर्थी..जिसने भी सुना आंसू नहीं रोक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here