ताहिर हुसैन के खिलाफ चार्टशीट दाखिल,IB ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या, ताहिर हुसैन के भड़काने पर हुई थी

0

खबर दिल्ली से है। जहा IB ऑफिसर अंकित शर्मा की मौत का नया केसा सामने आया है। आपको बता दे अंकित शर्मा जो की IB ऑफिसर थे। और उनकी दिल्ली दंगे के समय पर 25 फरवरी को हत्या करी गई थी।और इस मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार को चार्टशीट दाखिल करी हे।बताया जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने ताहिर समेत कुल 10 लोगो के खिलाफ चार्टशीट दाखिल करी है।

इसे भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना उनके लिए अभी थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें लिमिटेड ओवर फॉरमेट में अपना महत्त्व पता है

आपको बता दे अंकित शर्मा जो की एक आईबी ऑफिसर भी थे। और उनकी दिल्ली दंगे के समय बर्बरता से हत्या करी गई थी।वहीं चार्ट शीत में क्राइम ब्रांच ने इसको एक सोची समझी चाल भी बताया है।आपको बता दे की अंकित शर्मा को बुरी तरीके से चाकू से मारा गया था और मारने के बाद भीड़ ने अंकित शर्मा के शव को नाले में फेक दिया था।वहीं डॉक्टरों का केहना है कि अंकित शर्मा से शरीर पर तेज धार वाले हथियार से 51 बार वार के निशान मिले है। वहीं पुलिस का कहना है कि ताहिर हुसैन ने है भीड़ को अंकित शर्मा के खिलाफ उकसाया वहीं पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सलमान के खिलाफ भी चार्टशीट दाखिल करी है और पुलिस के द्वारा सलमान की कॉल भी ट्रेस करी गई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here