खबर दिल्ली से है। जहा IB ऑफिसर अंकित शर्मा की मौत का नया केसा सामने आया है। आपको बता दे अंकित शर्मा जो की IB ऑफिसर थे। और उनकी दिल्ली दंगे के समय पर 25 फरवरी को हत्या करी गई थी।और इस मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार को चार्टशीट दाखिल करी हे।बताया जा रहा है कि इस मामले में दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने ताहिर समेत कुल 10 लोगो के खिलाफ चार्टशीट दाखिल करी है।
आपको बता दे अंकित शर्मा जो की एक आईबी ऑफिसर भी थे। और उनकी दिल्ली दंगे के समय बर्बरता से हत्या करी गई थी।वहीं चार्ट शीत में क्राइम ब्रांच ने इसको एक सोची समझी चाल भी बताया है।आपको बता दे की अंकित शर्मा को बुरी तरीके से चाकू से मारा गया था और मारने के बाद भीड़ ने अंकित शर्मा के शव को नाले में फेक दिया था।वहीं डॉक्टरों का केहना है कि अंकित शर्मा से शरीर पर तेज धार वाले हथियार से 51 बार वार के निशान मिले है। वहीं पुलिस का कहना है कि ताहिर हुसैन ने है भीड़ को अंकित शर्मा के खिलाफ उकसाया वहीं पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सलमान के खिलाफ भी चार्टशीट दाखिल करी है और पुलिस के द्वारा सलमान की कॉल भी ट्रेस करी गई थी