आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहाँ एक दुकानदार महिला के बीड़ी न देने पर एक शख़्स ने उसकी चाक़ू से गला काटकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV के कैमरे में क़ैद हुई। वह आदमी इस घटना को अंजाम देने के बाद जब वहाँ से जाने लगा तो कुछ स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया और उसे दबोच लिया उसके बाद उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहाँ पहुँची पुलिस ने भीड़ से उस व्यक्ति को बचाया जिसके बाद स्थानीय लोगों से पुलिस की भी झड़प हो गई।
यह घटना डाबर इलाक़े की है जहाँ 30 वर्षीय महिला विभा अपने पति के साथ मिलकर एक छोटी सी दुकान चलाती थी। दुकान में वह सब्ज़ी और परचून का सामान और अन्य चीज़ें बेचती थी। रविवार की रात क़रीब साढ़े 10 बजे नशे में धुत दीपक नामक एक व्यक्ति विभा की दुकान में पहुँचा और उससे बीड़ी माँगने लगा। लेकिन विभा ने उसे बीड़ी देने से इनकार कर दिया।
ग़ुस्से में आए व्यक्ति ने दुकानदार विभा के साथ पहले तो बहस की और फिर उस से झगड़ने लगा। झगड़े के दौरान दो दीपक ने अपने झोले से चाक़ू निकाला और महिला को पीछे से पकड़कर उसका गला रेत दिया। आरोपी इस वारदात को अंजाम देकर अपने तेज़धार हथियार को थैले में रख वहाँ से भागने लगता है।
वहाँ मौजूद लोग जब उसे भागता हुआ देखते हैं तो उसका पीछा करने लगते हैं और वह थोड़ी दूर जाकर उसको पकड़ लेते हैं फिर उसकी जमकर पिटाई करते हैं। खून में लहुलूहान महिलाओं को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
भीड़ द्वारा पिटाई करने की वजह से आरोपी भी गंभीर रूप से घायल हो गया उसके बाद उसे दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया। उसे भी काफ़ी चोटें आयी हैं।मिली जानकारी के मुताबिक़ जैसे ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा फ़ौरन उसकी गिरफ़्तारी होगी। इसी बीच पुलिस द्वारा कुछ स्थानीय लोगों को भी गिरफ़्तार किया गया है क्योंकि वह पुलिस के काम में बाधा डाल रहे थे। साथ ही पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है।
दिल्ली: डाबरी इलाके में कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दीपक नामक एक शख्स ने महज़ बीड़ी ना देने पर एक महिला दुकानदार विभा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. ये वारदात एक #CCTV में कैद हो गई. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पीछाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. @DelhiPolice pic.twitter.com/wtn4W9B4ge
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) October 4, 2021
READ ALSO: ट्रैफिक जाम देखने के लिए उतरना आदमी को पड़ गया भारी, बंदर 1 लाख रुपए की पोटली ले भागा…