दिल्ली सरकार का ऑपरेशन शील्ड, अब कोरोना का हराएगा “डॉक्टर ड्रोन”, पढ़िए पूरी खबर…

0

कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार का ऑपरेशन शील्ड धीरे धीरे पूरे देश के लिए कोरोना को हराने और इसे जड़ से मिटाने के लिए एक मिशाल बनता जा रहा है, दिल्ली सरकार के आपरेशन शील्ड का राजधानी के दिलशाद गार्डन में असर दिखा, वहीं पहली बार आपरेशन शील्ड की शुरुआत भी यहीं हुई थी क्योंकि दिलशाद गार्डन में साऊदी अरब से आई एक महिला और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद ये पता लगाया गया कि महिला उस दौरान 81 लोगों के contact में आई थी और वहीं उनके बेटे के contact निकलने के लिए CCTV का सहारा लिया गया जिसके लिए 123 मेडिकल टीमें बनाई गई, मेडिकल टीमों ने 4032 घरों में रहने वाले 15 हज़ार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की और जो जो कोरोना संदिग्ध मिले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली सरकार ने दिलशाद गार्डन और सीलमपुर को कन्टेनमेंट जोन भी घोषित कर दिया, वहीं दिलशाद गार्डन में 8 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद भी पिछले 10 दिनों से वहाँ कोई भी नया केस नहीं आया है परंतु अब भी 15 हज़ार लोगो पर रोज नज़र रखी जा रही है

दिल्ली सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए एक खास डॉक्टर ड्रोन बनाया है और इस ड्रोन की मदद से अनाउंस कराके लोगो को पहले बालकनी में बुलाया जाएगा फिर बालकनी में खड़े लोगो का तापमान ये ड्रोन खुद नापेगा और प्रशासन को जानकारी भेजेगा अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलेंगे तो उसे ले जाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी उसके घर पहुंच जाएंगे और इसके साथ ही ड्रोन की मदद से उस पूरे इलाके को सैनीटाइज़ भी कर दिया जाएगा वैसे बता दे दिल्ली में अब तक 903 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है जिसमे 14 लोगो की मृत्यु और 27 लोग ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here