देश में करीब दो महीनों से लॉकडाउन जारी है लेकिन अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में काफी रियायतें दी है। दिल्ली में भी लॉकडाउन में छूट के बाद लोगो की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन में रियायतें देते वक्त नागरिको को सचेत किया था कि इससे कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। जैसा दिल्ली सरकार ने कहा था अब वैसा ही होता हुआ दिखाई भी दे रहा है क्योंकि शनिवार को ही राजधानी दिल्ली में कोरोना के 591 नये मामले सामने आए हैं। अब दिल्ली में कोरोना के कुल 12,910 मामले हो चुके हैं जबकि 231 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवा दी है। हालांकि दिल्ली में 6267 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि 6412 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।
राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसी बीच राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) के डीन डॉ राजीव सूद भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दरअसल शनिवार रात को ही डॉ सूद का कोरोना टेस्ट हुआ और वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद उन्हें घर में ही क्वारंटाइन करा गया। प्रशासन द्वारा डॉ सूद के परिवार वालो का भी कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया है।