नई दिल्ली:- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का एक सीसीटीवी फुटेज जो मीडिया मे वायरल हुआ उसमे एक RPF के सिपाही ने यात्री को ट्रेन के निचे आने से बचा लिया। यात्री की लापरवाही पड़ी जान पर मेंहगी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 13 सितम्बर को कर्नाटक एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 12 और 13 पर ट्रेन जैसे ही पहुंची एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। बैलेंस बिगड़ने के कारण वह प्लेटफार्म के बीच के गैप मे गिरने वाला ही था कि, वही दूर खड़े कांस्टेबल मोंनबीर ने देखा और व्यक्ति को ट्रेन के निचे आने से बचा लिया।
प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियो ने व्यक्ति को ट्रेन के निचे आने से मोनबीर की मदद की। अगर लोगो ने उसको नही देखा होता और नही बचाया होता तो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच मे आकर उसकी जान चली जाती। CCTV मे रिकॉर्ड हुआ हादसा, ये हादसा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड हो गया। कैसे सिपाही मोनबीर ने समझदारी से यात्री की जान बचाई। RPF के श्रेष्ठ अधिकारी कांस्टेबल की हिम्मत बढ़ाते हुए नज़र आ रहे है।
READ ALSO: पत्नी को पीट रहा था गोद लिया बेटा, बीच बचाव करने आई मां तो पीट पीटकर कर दी हत्या…