कोरोना काल मेडिकल उपकरणों की हो रही काला बजरी, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार…

0
Delhi police arrested 2 for medical equipment black marketing

दिल्ली में कोरोना उपकरणों की काला बाजारी के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया। घटना दिल्ली के ग्रेटर कैलाश क्षेत्र-1 की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की विरफ्तार 5 मई को की।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कई उपकरण भी बरामद किए। इनमें 10 मेडिकल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, कंसेंट्रेटर्स में इस्तेमाल होने वाले 82 ऑक्सीजन पाइप्स, 3486 डिजिटल थरमामीटर, 263 डिजिटल गन थरमामीटर, 684 ऑक्सिमीटर और 10 नेब्युलाईज़र्स शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी का नाम सईद है। जो जामनगर का निवासी है। दूसरा आरोपी शाहीन बाघ का निवासी मुकुईम है। दोनों ने बताया कि वे इन आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण को बाजार के रेट से कई अधिक रेट पर बेचते थे। इससे उन्हें काफी मुनाफा होता था। फिल्हाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

ALSO READ THIS:क्या भुवन को लड़की ने मिलने के लिए बुलाया था? आखिर भुवन क्यों गया था लड़की के गांव? सुनिए उसके 2 दोस्तो का इंटरव्यू…

ALSO READ THIS:बड़ी खबर: CRPF ने बदला अपना ड्रेस कोड, सिपाही से लेकर अफसर तक सभी पहनेंगे एक ही ड्रेस, जानिए आगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here