सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तसवीर जमकर शेयर की जा रही है फ़ोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया हैं फोटो के अंदर स्नेक(सांप) को ढूंढने के लिए आपके पास हैं सिर्फ 15 सेकंड। दरहशल सोशल मीडिया पर दिन भर में हज़ारों फ़ोटो अपलोड की जाती हैं उनमें से कई फोटोज वायरल हो जाती है ऐसी ही फ़ोटो इन दिनों जमकर शेयर की जा रही है बता दें कि इस इमेज में काफी सारे पत्ते फैले हुए हैं जिनके बीच में कही एक स्नेक है जिसे खोजकर निकलना है लेकिन जितना बोलने में आसान है उससे ज्यादा कहि टफ है फ़ोटो में सर्प को ढूंढना। इस फोटो में अब तक 80 से ज्यादा ट्वीट औऱ 100 से ज्यादा लाइक्स कमेंट का चुके हैं। कुछ यूजर का मानना है कि वे इस टास्क को पूरा कर लेंगे जबकि कुछ इस पहेली का हल निकल भी चुके हैं। क्या है पूरा सच जानिये।
— Daniel John Lucas (@dlucas868) July 4, 2020
यह भी पढ़े: सीबीएसई (CBSE) ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, आप इन वेबसाइट्स से भी चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
दरहशल यह फोटो एक पत्तो का संग्रह है जिसमें काफी सारे पत्ते रखें हुए हैं जिनके बीच में हरे रंग का सांप छुपा हुआ है इसको ढूंढने के लिए 15 सेकंड का समय दिया गया है। हालांकि कई लोग इस फोटो से सांप को ढूंढ निकालने में सक्षम भी रहे कई कोशिश कर रहें है तो कइयों ने इसे एक मजाक समझा इस विषय पर आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में ज़रूर बतायें।
— Daniel John Lucas (@dlucas868) July 4, 2020
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par