सोनी टीवी के प्रसिद्ध रियलिटी द कपिल शर्मा शो के कैरेक्टर चंदू को देश भर में लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जाता है उनके अभिनय को हर कोई पसंद करता है।चंदू चायवाला के नाम से फेमस चंदू का वास्तविक नाम चंदन प्रभाकर है वैसे तो द कपिल शर्मा शो में बहुत ही चर्चित कैरेक्टर शामिल है।
लेकिन चंदू चायवाला का कैरेक्टर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाता है असल जिंदगी में चंदन प्रभाकर बेहद ही खुश और एक बेहतरीन जिंदगी जीते हैं बात करे चंदू की निजी जिंदगी की तो वह असल में शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी बेहद खूबसूरत है उनकी पत्नी के खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर बने रहते हैं।
उनकी पत्नी की खूबसूरती बड़े-बड़े बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी फीका कर देती है।सोशल मीडिया पर चंदन प्रभाकर की खूबसूरत पत्नी के फोटोस खूब वायरल हुए रहते हैं और चर्चा में भी रहते हैं। बता दे कि चंदन प्रभाकर की पत्नी का नाम नंदिनी खन्ना है और कुछ मीडिया न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक यह बात सामने आई है कि वह बॉलीवुड में काम करना चाहती है।
चंदन प्रभाकर और उनकी पत्नी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं बता दें कि चंदन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना ने साल 2015 में शादी की थी और वे आज एक सुखी परिवारिक जीवन जी रहे हैं।चंदन प्रभाकर और नंदिनी खन्ना की फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को खूब प्यार देते हैं और कमेंट भी करते हैं
अपनी खूबसूरती के चलते चंदू चायवाला की पत्नी सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रहती हैं ।कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि चंदू चायवाला की पत्नी बिना मेकअप के भी बॉलीवुड एक्ट्रस से कई ज्यादा सुंदर लगती है और चंदू और उनकी।पत्नी की जोड़ी कमाल की है।