बॉलीवुड के एसीपी प्रद्युमन कहलाये जाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम का आज जन्मदिज है। अब आज अपना 71वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। शिवाजी साटम छोटे पर्दे में अपने किरदार एसीपी प्रद्युमन के नाम से काफी मशहूर है। वह सीआईडी नाटक में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाते हैं। उनके इस किरदार से उन्होंने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया। लोग बड़े पर्दे पर रहकर भी दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाते तो वहीं शिवाजी साटम ने छोटे पर्दे पर रहते हुए यह कारनामा कर दिखाया।
शिवाजी साटम का जन्म 21 अप्रैल 1950 को हुआ था। वह महाराष्ट्र के माहीम में पैदा हुए थे। अपनी पूरी पढ़ाई उन्होंने महाराष्ट्र से ही की। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले बैंक में नौकरी करते थे। वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियन में कैशियर थे। नौकरी लगने के बाद उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिये थिएटर जॉइन किया। वहां उन्होंने बहुत कुछ सीखा और काफी समय तक वहां अभिनय भी किया।
उन्हें अपना पहला ब्रेक 1980 में मिला। अपने अभिनय की शुरुआत उन्होंने टीवी शो “रिश्ते नाते” से की। इसके बाद उन्होंने मराठी सीरियल में भी काम किया। दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया। लेकिन अभी भी उन्हें और नाम कमाना बाकी था। इसी बीच शिवाजी साटम को सीआईडी शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार मिला। उनके इस किरदार ने दर्शकों के दिल में एक छाप छोड़ दी और उन्हें फैंस से काफी प्यार भी मिला। सीआईडी शो काफी सालों तक टीवी पर प्रसारित होने वाले नाटकों में से एक है।
टीवी सीरियल्स के अलावा शिवाजी साटम ने फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमायी है। साल 1988 में उन्होंने अपनी पहली हिंदी फ़िल्म पेस्टनजी में काम किया। यहीं से उनके लिये बॉलीवुड का दरवाजा खुला। इसके बाद उन्होंने सूर्यवंशम, नायक, वास्तव, गुलाम-ऐ-मुस्तफा और पुकार जैसे कई और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। इन फिल्मों की मदद से उन्होने बॉलीवुड में भी अच्छा खासा नाम कमाया। आज यानी 21 अप्रैल को शिवाजी साटम अपना 71वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं।