ऐसा लग रहा है कि हमारी भारतीय क्रिकेट टीम में शादि का सीजन बड़े जोरों शोरों से चल रहा है.जहां कुछ हफ्ते पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जो कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी है.
उनके साथ शादी के बंधन में बंद गए. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. अब इन दोनों के बाद शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए. 27 फरवरी को शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेकर शादी के अटूट बंधन में बंध गए.
शुक्रवार को मेहंदी की रसम थी और शनिवार को संगीत सेरेमनी जिसमें रोहित शर्मा उनकी पत्नी और श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए. समारोह के दौरान श्रेयस अय्यर ने गाना भी गाया. समारोह की सारी तस्वीरें और वीडियोस शार्दुल ने सोशल मीडिया पर अपलोड की है. शार्दुल ठाकुर और मिताली ने अपने शादी समारोह के दौरान एक बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति भी दी.
शार्दुल ठाकुर ने एक ब्लैक कोट और मिताली ने एक सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी थी. दोनों ही डांस करते हुए बहुत खूबसूरत लग रहे थे. यह प्रस्तुति देखकर सब लोगों की निगाहें बस उन्हीं पर टिकी हुई थी. जो लोग वहां प्रस्तुत नहीं थे वहां लोग यहां परफॉर्मेंस ऑनलाइन देख रहे थे. इस पूरे समारोह की वीडियो और फोटोस शार्दुल ने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड की है.