‘आदिपुरुष’ के रावण के बाद अब हनुमान हुए ट्रोल लोग बोले.. ‘कौन सा हिंदू बिना मूंछ रखता है दाड़ी’

0
Devdutt Gajanan, who played the role of Hanuman in Aadipurush, got trolled on social media
Devdutt Gajanan, who played the role of Hanuman in Aadipurush, got trolled on social media (Image Credit: Twitter)

लाल सिंह चड्ढा और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के बाद ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष भी बायकॉट होने के कगार पर है आपको बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का आधार रामायण है

  यह फिल्म सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है और इस फिल्म के बायकॅाट की मांग रखी जा रही है इस फिल्म में प्रभास- राम ,कीर्ति सेनन -सीता और सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं

 वही हनुमान का किरदार देवदत्त गजानन नागे निभा रहे हैं इस फिल्म में रावण और हनुमान के किरदार को खूब ट्रॉल किया जा रहा है रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं जिसमें रावण की तुलना तैमूर और खिलजी से की जा रही है

 वही हनुमान का किरदार देवदत्त गजानन नागे निभा रहे हैं उन्हें चमड़े के बेल्ट और मूंछ ना रखने पर ट्रॉल किया जा रहा है उन्हें इस्लामिक धर्म से जोड़ा जा रहा है फिल्म को देखते हुए लगता है कि यह रिलीज से पहले ही बायकॅाट हो जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here