
लाल सिंह चड्ढा और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के बाद ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष भी बायकॉट होने के कगार पर है आपको बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का आधार रामायण है
यह फिल्म सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है और इस फिल्म के बायकॅाट की मांग रखी जा रही है इस फिल्म में प्रभास- राम ,कीर्ति सेनन -सीता और सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे हैं
वही हनुमान का किरदार देवदत्त गजानन नागे निभा रहे हैं इस फिल्म में रावण और हनुमान के किरदार को खूब ट्रॉल किया जा रहा है रावण का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं जिसमें रावण की तुलना तैमूर और खिलजी से की जा रही है
Hanuman in Ramayan.
Musalman in #Adipurush
Note: No Hindu keeps a beard without Moustache. pic.twitter.com/9EZGaht82h
— Norbert Elekes (@N0rbertElekes) October 3, 2022
वही हनुमान का किरदार देवदत्त गजानन नागे निभा रहे हैं उन्हें चमड़े के बेल्ट और मूंछ ना रखने पर ट्रॉल किया जा रहा है उन्हें इस्लामिक धर्म से जोड़ा जा रहा है फिल्म को देखते हुए लगता है कि यह रिलीज से पहले ही बायकॅाट हो जाएगी