सपना चौधरी इस नाम से भला आज कौंन शख्श रूबरू नहीं होगा। लगभग भारत का हर बच्चा बच्चा सपना चौधरी को जानता होगा क्योंकि जब भी सपना अपने अतरंगी ठुमकों व काबिले तारीफ डांस का प्रदर्शन करती हैं तो हर कोई दीवाना हो जाता है। लेकिन दोस्तों सपना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक वेबसाइट के मुताबिक सपना ने देर रात एज बच्चे को जन्म दिया है। जी हां वेबसाइट के अनुसार सपना ने एक पुत्र को जन्म दिया है हालांकि यह कितना सच है इसका कोई पता नहीं। और इस विषय में सपना चौधरी का भी कोई बयां नहीं आया है। यह भी पड़े: उत्तराखंड की मशहूर डिश बनते जा रहे है ये मंडवे के मोमोस, स्वाद इनका ऐसा की पूछो मत..
हरियाणा की मशहूर अभिनेत्री व अपने ठुमकों से जाने जाने वाली सपना तेरी आँख्या का वो काजल नाम से पॉपुलर हुई थी। इसी गाने ने उनको बॉलीवुड का सफर तय करवाया। उनकी एक फ़िल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स भी आई लेकिन वह चली नहीं। हालांकि लोगों द्वारा सपना की तब भी तारीफें की गई। सपना एक बहुत गरीब परिवार से है उनकी मां जल्द ही गुजर गई थी लेकिन सपना ने हार नहीं मानी एक गरीब परिवार से सपना ने करोड़ों तक का सफर तय किया। जिसमें इनको काफी मेहनत करनी पड़ी।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par