कुछ फिल्मे दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना लेती है, ऐसी ही फिल्म है करगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बयॉपिक ‘शेरशाह’ (Shershaah), जो इस समय सभी जगह धमाल मचाए हुए है। ओटीटी पर 12 अगस्त को रिलीज होने से लेकर अब तक भी इस फिल्म को देखने का क्रेज लोगों में उतना ही है। फिल्म में में लीड सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की बात की जाए तो इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताई गई है। वहीं किआरा अडवाणी की परफॉर्मेंस ने भी सभी का दिल जीत लिया है। यही नहीं दोनो की जोड़ी और उनके बीच की केमेस्ट्री को भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
वहीं फिल्म में अपना योगदान देने के लिए सभी स्टार्स फीस भी लेते ही है तो आइए इस फिल्म के स्तर कास्ट की फीस के बारे में जाने मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के तौर पर मेन लीड ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फीस 7 करोड़ थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत ट्रेनिंग की और साथ ही अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान दिया। वहीं फीमेल में लीड डिम्पल चीमा का रोल प्ले करने वाली कियारा आडवाणी की फीस 4 करोड़ रुपये थी। फिल्म में भले ही उनका रोल बहुत छोटा सा है लेकिन बहुत ही प्यारा और रुला देने वाला है। फिल्म के क्लाइमैक्स फ्यूनरल सीन में कियारा की एक्टिंग से सभी लोग प्रभावित हुए। साथ ही दोनो की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया गया।
बाकी कास्ट की बात की जाए तो फिल्म में लेफ्टिनेंट संजीव जिम्मी जामवाल का किरदार निभाने वाले ऐक्टर शिव पंडित (Shiv Pandit) की फीस 45 लाख रुपये थी। मेजर अजय सिंह जसरोटिया का किरदार निभाने वाले एक्टर निकितन धीर (Nikitin Dheer)की फीस 35 लाख रुपये थी। वहीं कैप्टन विक्रम बत्रा के खास मित्र सुबेदार बंसी लाल का किरदार निभाने वाले एक्टर अनिल चरणजीत (Anil Charanjeet) की फीस 25 लाख रुपये बताई जा रही है।