गायक मीका सिंह ने इनडायरेक्टली रैपर बादशाह पर निशाना साधा। दरअसल कुछ दिन पहले बादशाह ने मुम्बई पुलिस को यह स्वीकार किया था कि उन्होंने 72 लाख रुपये में अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए ऑनलाइन व्यूज़ खरीदें हैं।
इसके बाद मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बादशाह का नाम लिए बगैर कहा कि “मुझे कई अभिनेताओं और गायकों के बारे में पता चला जो नकली फॉलोवर्स और व्यूज खरीद रहे हैं। फिर तो मैं बेवकूफ हूँ क्योंकि मैंने अपने कमाये हुए पैसों से 50 घर खरीदें हैं और 10% दान भी करता हूँ।”
उन्होंने मजाक मजाक में यह भी कहा कि उन्हें भी नकली फॉलोवर्स और व्यूज खरीद लेने चाहिए थे, ताकि वह भी कई रिकार्ड्स बना पाते। देखिये मीका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्या लिखा।
आपको बता दें, लगभग एक हफ्ते पहले मुंबई पुलिस ने नकली फॉलोवर्स खरीदने के मामले में बादशाह से 9 घण्टों तक पूछताछ की थी। जिसके बाद डीसीपी नंदकुमार ठाकुर ने कहा कि “गायक ने खुद स्वीकार किया है कि उसने एक कंपनी को 72 लाख रुपये दिए थे। ताकि अपने गाने पर वह YouTube पर शुरुआती 24 घंटों में सबसे अधिक बार देखे जाने का विश्व रिकॉर्ड बना ले।” हालांकि बाद में बादशाह ने एक बयान में मुम्बई पुलिस द्वारा उनपर लागये गए सभी आरोपों का खंडन (deny) किया।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये। गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये… Dainik circle news par