बेटे की जिद पूरी करने के लिए 56 साल की उम्र में की दोबारा शादी, वायरल हुई थी प्राइवेट तस्वीरें

0
Prakash Raj married again at the age of 56 to fulfill his son's insistence.
Prakash Raj married again at the age of 56 to fulfill his son's insistence (Image Credit: Social Media)

आज के वक्त में अपने से बड़े या छोटे लड़के लड़की से शादी के बंधन में बनना बहुत ही आम बात हो चुकी है. ऐसे ही एक अभिनेता है जो इस कारण वर्ष काफी सुर्खियों में रहे हैं.अगर आप लोगों ने वांटेड और सिंघम जैसी फिल्म्स देखी होंगी. तो उस फिल्म में खलनायक का अभिनय करने वाले अभिनेता से तो आप बहुत अच्छे से परिचित होंगे.

Prakash Raj married again at the age of 56 to fulfill his son's insistence.
Prakash Raj married again at the age of 56 to fulfill his son’s insistence (Image Credit: Social Media)

हम बात कर रहे हैं अभिनेता प्रकाश राज की. जिनके किए गए खलनायक के किरदार वह बोले गए डायलॉग के सब दीवाने हैं. मात्र 29 साल के करियर में प्रकाश राज को अब तक 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. मगर प्रकाश राज के सुर्खियों में रहने की वजह इस बार फिल्म और पुरस्कार नहीं है.

Prakash Raj married again at the age of 56 to fulfill his son's insistence.
Prakash Raj married again at the age of 56 to fulfill his son’s insistence (Image Credit: Social Media)

बता दें कि प्रकाश राज इस बार अपनी दोबारा शादी करने की वजह से सुर्खियों में है. प्रकाश राज ने 2009 में अपनी पहली पत्नी ललिता से तलाक लेकर 2010 में पोनी वर्मा के साथ शादी कर ली थी. पोनी वर्मा से उनको एक बेटा है. जिसका नाम वेदांत है. प्रकाश राज ने जब पोनी वर्मा से शादी की थी तो हर किसी ने प्रकाश राज की निंदा करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी की है.

पोनी वर्मा शादी से पहले एक कोरियोग्राफर थी. उनकी मुलाकात प्रकाश राज से एक गाने के सूट के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और फिर बहुत लंबे समय के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया.

Prakash Raj married again at the age of 56 to fulfill his son's insistence.
Prakash Raj married again at the age of 56 to fulfill his son’s insistence (Image Credit: Social Media)

प्रकाश राज ने अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर साझा की और कैप्शन में लिखा था उनकी बेटी उनकी दोबारा से शादी होते हुए देखना चाहती था. इसलिए उन्होंने फिर से अपनी पत्नी से शादी की है. प्रकाश राज ने अपनी शादी की एक ऐसी तस्वीर साझा की थी. जिसमें वह अपनी पत्नी के संग लिप लॉक करते हुए नजर आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here