राजपाल यादव के प्यार में पागल हो गई थी उनकी दूसरी पत्नी , शादी करने कनाडा से आई थी भारत

0
Rajpal Yadav's second wife fell madly in love, Rajpal Yadav's love story is very filmy
Rajpal Yadav's second wife fell madly in love, Rajpal Yadav's love story is very filmy (Image Credit: Social Media)

भारतीय सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन के रूप में जाने जाने वाले राजपाल यादव की लव स्टोरी और निजी लाइफ के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं।

Rajpal Yadav Love Story
Rajpal Yadav Love Story (Image Credit: Social Media)

राजपाल यादव ने हिंदी सिनेमा की बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है उनकी कॉमेडी वीडियो को आज भी लोगों द्वारा खूब सराहा जाता है उनके एक्टिंग का अंदाज और कॉमेडी हर किसी को बेहद पसंद आती है।

Rajpal Yadav Love Story
Rajpal Yadav Love Story (Image Credit: Social Media)

बात करें राजपाल यादव की निजी जिंदगी की तो राजपाल यादव की दो बार शादी हुई है राजपाल यादव की पहली शादी करुणा नाम की लड़की से हुई थी लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी पहली पत्नी अब इस दुनिया में नहीं है।

Rajpal Yadav Love Story
Rajpal Yadav Love Story (Image Credit: Social Media)

करुणा और राजपाल यादव की एक बेटी भी है जिसकी अब शादी हो चुकी हैं।लेकिन राजपाल यादव ने करुणा की मृत्यु के कुछ समय बाद राधा नाम की एक विदेशी महिला से दूसरी शादी की।

Rajpal Yadav Love Story
Rajpal Yadav Love Story (Image Credit: Social Media)

 राजपाल यादव ने कनाडा की रहने वाली राधा के साथ अपनी लव स्टोरी का खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म द हीरो की शूटिंग के दौरान वे कनाडा गए थे जहां उनकी मुलाकात राधा से होती है।

राधा और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती जाती है और प्यार में बदल जाती है 10 मई 2003 को राजपाल यादव और राधा एक दूसरे से शादी कर लेते हैं राजपाल यादव बताते हैं कि राधा उनके लिए कनाडा छोड़कर भारत आ गई थी।

Rajpal Yadav Love Story
Rajpal Yadav Love Story (Image Credit: Social Media)

उनकी पत्नी राधा ने बताया कि जब वो कनाडा छोड़कर भारत आई तो राजपाल यादव ने अपने घर का इंटीरियर हुबहू कनाडा की उस होटल के जैसा रखा था जहां वह उनसे पहली बार मिली थी।

राजपाल यादव के साथ कुछ दिन रहने के बाद राधा और राजपाल यादव ने एक दूसरे से शादी कर ली और अब वह एक सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं राजपाल यादव और राधा की दो बेटियां भी है वही बात करें राजपाल यादव और उनकी पहली पत्नी करुणा की तो उनकी एक बेटी है जिसका नाम ज्योति है और उसकी शादी हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here