आज के समय में लोग टीवी सीरियल को देखने की बजाय ऑनलाइन वेबसरीज को देखना पसंद करते है अब यह जमाना ओटीटी प्लेटफॉर्म का है जिसमे काफी एडल्ट कंटेंट भी देखने को मिलते हैं।उन्ही में से एक एप है उल्लू एप।
इस कंटेंट की भरमार इस ऐप में लगी हुई है जो आजकल इस ऐप में एक वेबसेरिवा आई जिसका नाम चरम सुख नामक है।इस सीरीज ने बोल्डनेस की सारी हदें पार की है!
सीरीज का नाम चरम सुख चॉल हाउस 2’ है जिसमे एक्ट्रेस स्नेहा पॉल ने काम किया है।इस सीरीज में उन्होंने फैंस के पसीने छुड़ाने वाले इंटीमेट सीन दिए हैं।इसमें एक्ट्रेस द्वारा कैमरे के सामने कपड़े उतारे गए है जिससे सनसनी मच गई है।
इस सेबसरीज की शोर्ट क्लिप वायरल हो रही है।बोल्डनेस की सारी हदें इस सीरीज में पार हो गई है।उस शॉर्ट क्लिप को हजारों-लाखों व्यूज मिल चुके हैं। एक्ट्रेस स्नेहा पॉल अपने हॉट अंदाज के लिए बहुत मशहूर हैं।