इस टेक्नोलॉजी के दौर में हम जितना लोगों से दूर हुए हैं उतना ही सोशल मीडिया के पास आए हैं. जब से फ्री इंटरनेट की शुरुआत हुई उससे इस सोशल मीडिया की दुनिया को बहुत बढ़ावा मिला है और इससे हमारे बीच काफी सोशल एप्स पॉपुलर हुए हैं जिससे एफबी टिक टॉक इंस्टा अन्य कई सोशल एप्स.
View this post on Instagram
जिससे कई नाइन सेवन से आगे आए हैं जो कि टिकटोक वीडियोस रील्स और शॉर्ट बनाकर कई दिलों में राज कर रहे हैं उनमें से ही एक इनफ्लुएंसर है. सोफिया अंसारी जोकि अपने बोल्ड वीडियोस और फोटोस के लिए जानी जाती है उनका जन्म 30 अप्रैल 1996 में वडोदरा गुजरात में हुआ था सोफिया पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी उन्हें अब तक कई ऑडिशन दे चुके हैं.
View this post on Instagram
लेकिन वह सफलता ना मिलने पर उन्होंने टिक टॉक पर वीडियो बनाना शुरू की और काफी फॉलोअर्स गेम किए फिर टिक टॉक बनाने के बाद अब वहां इंस्टाग्राम मैरिज वीडियो बनाती है.इंस्टा में उनके 9 मिलियन फॉलो वर्ष से अधिक है जो कि उनकी वीडियोस का बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं.
View this post on Instagram
अभी हाल ही में सोफिया ने एक बाथरूम फोटोशूट में बहुत ही बोल्ड अंदाज में फोटोस खिंचवाई है. सोफिया अपने एमएस के वायरल होने के बाद बहुत सुर्खियां बटोरी उसे मैच में वह अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट होती दिखी थी.इस पर उनका कहना था कि यहां एमएस उनका नहीं है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
View this post on Instagram