ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि जब हम बिग बॉस के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम सलमान खान ही आता है। सलमान काफी लंबे समय से इस शो से जुड़े हुए हैं और वह शो को होस्ट भी करते हैं। हालांकि, कभी-कभी घर के अंदर कंटेस्टेंट द्वारा कुछ खराब हरकतों से सलमान खान भी अपना आपा खो देते हैं।
ऐसे ही एक घटना शो के सीज़न 10 में हुआ था जब शो के एक कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने शो की ही महिला प्रतियोगी के सामने खुले में पेशाब करने का फैसला किया और और उन्हें इस बात का कोई पछतावा भी नहीं हुआ।
उस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान सलमान स्वामी ओम पर भड़क उठे और उन्होंने स्वामी से पूछा कि “माँ नहीं है क्या आपकी?” जिसका स्वामी ओम ने जवाब देते हुए कहा, “मेरी माँ भारत माँ है।”
स्वामी के इस जवाब से सलमान और ज्यादा भड़क उठे और उन्होंने स्वामी से फिर पूछा, “तोह माँ के बारे में आप बोलते हैं कि मर जाये, आप ऐसा कैसे कह सकते हो? आप बाबा कहलाने के लायक नहीं हैं, और मैं अभी से आपको स्वामी ओम नहीं केवल ओम कहकर पुकारूंगा ! “
बिग बॉस सीजन 10 में स्वामी ने केवल एक यही शर्मनाक हरकत नहीं की थी। शो में स्वामी ओम ने दो और प्रतिभागी बानी और रोहन पर भी पेशाब फेंक दिया था। जिसके बाद उनपर तुरंत कार्रवाई की गई और उन्हें शो से तुरंत बाहर निकाल दिया गया। सलमान ने एलिमिनेशन राउंड (elimination round) का भी इंतज़ार नहीं किया उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए। घर से बाहर आने के बाद स्वामी ने वांटेड अभिनेता पर कई अपमानजनक टिप्पणियां की और उन्होंने यह तक कह डाला कि सलमान खान ‘आईएसआई एजेंट’ हैं और उन्होंने अभिनेता (Salman) को थप्पड़ भी मारा है।