भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर हर किसी को याद ही होगी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था और सुपरहिट हुई थी।बता दें आगामी 11 अगस्त 2023 को गदर2 रिलीज होगी।जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से है।लोगों द्वारा गदर फिल्म को खूब पसंद किया गया था। गदर फिल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
हाल ही में सोशल मीडिया पर तारा सिंह का किरदार निभा रहे सनी देओल और सकीना के किरदार में अमीषा पटेल की एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें बैकग्राउंड में “उड़ जा काले कावा “गाना भी चल रहा है।वैलेंटाइंस डे के मौके पर गदर2 मोशन पोस्टर रिलीज किया गया। जिसको ज़ी स्टूडियोज की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया।
The eternal love story of Tara Singh and Sakina, which lit up the big screens 22 years ago, is all set to bring back its magic on the silver screen! ✨ #Gadar2 on 11th August 2023.🔥 @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @Anilsharma_dir @anilsharmaprod @Mithoon11 pic.twitter.com/lTNGjZsHYO
— Zee Studios (@ZeeStudios_) February 14, 2023
22 साल पहले रिलीज हुई ग़दर एक प्रेम कथा ने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।तारा सिंह और सकीना के प्रेम कहानी को कहानी नहीं लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया।अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी ने इस फिल्म में चार चांद लगाए और दोनों की एक्टिंग ने फिल्म को सुपरहिट बनाया।
इससे पूर्व 26 जनवरी को गदर2 का पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया था जो कि फिल्म के निर्देशक अनिल द्वारा किया गया इसमें कैप्शन में लिखा गया था कि यह सिर्फ मेरी फिल्म नहीं है यह लोगों की फिल्म है।और हम फर्स्ट पोस्टर रिलीज करते हुए बहुत उत्साहित है।
पोस्टर रिलीज होते ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला एक यूजर ने लिखा कि इस फिल्म को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते। वही अन्य यूजर्स ने लिखा कंफर्म सुपरहिट फिल्म।इसके अलावा अमीषा पटेल ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर सनी देओल के साथ एक वीडियो शेयर की। वही लोगों द्वारा गदर2 फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है । लोग इस फिल्म के लिए उत्साहित नजर आ रहे है।