हम सभी को कॉमेडी मूवीस देखना और सीरियल्स देखना बहुत ज्यादा पसंद होता है. किसी को भी हंसाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल और पुण्य का काम होता है. मगर हमारे आस पास बहुत सारे अभिनेता और कॉमेडियंस है जो कि यहां मुश्किल काम को बड़ी ही आसानी से कर लेते हैं.
ऐसे ही एक अभिनेता थे जिनको आप लोगों ने गोविंदा, सलमान खान व अन्य बहुत सारे अभिनेताओं के साथ काम करते हुए देखा होगा . उन अभिनेता का नाम सतीश कौशिक है. जो अभी तक सिर्फ हंसा रहे थे, वह आज आंखों को गमगीन करके चले गए. दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच में नहीं रहे। सतीश कौशिक के निधन से हर किसी के आंसू बह रहे हैं.
सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया. सतीश कौशिक अपने दोस्तों के साथ होली मनाने दिल्ली आए हुए थे. जहां उनकी तबीयत खराब होने लगी और उनका देहांत हो गया. किसे मालूम था कि होली जैसे हर्षोल्लास के मौके पर हमें ऐसी दुखद खबर सुनने को मिलेगी.
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम पंचतत्व में विलीन हुआ. अनुपम खेर, जावेद अख्तर सहित अन्य कलाकारों ने ट्वीट कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी. वर्सोवा के श्मशान घाट में सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिवार वह पूरे बॉलीवुड की आंखें नम थी.
सतीश कौशिक जी के अचानक निधन से उनके परिवार के साथ साथ उनके बेहद ही करीबी मित्र अनुपम खेर को बहुत ज्यादा गहरा झटका लगा है. सतीश कौशिक जी और अनुपम खेर एक दूसरे को कॉलेज के जमाने से जानते हैं. उन दोनों ने साथ ही बॉलीवुड कैरियर में कदम रखा था और बहुत सारी फिल्मों में काम भी किया था.
सतीश कौशिक की अंतिम यात्रा में भी अनुपम खेर उनके साथ एंबुलेंस में ही बैठे हुए थे.सतीश कौशिक जी के निधन पर बहुत सारी फिल्में हस्तियों ने ट्वीट करके शोक जताया है उसमें से कुछ पेट यहां है. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा कि “महफिलें को जगता था जो, दोस्तों को हंसता था जो। आज उसको ये क्या होगा है… शाम होते ही एक आग की चादर ओढ़े सो गया है।” .
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा “चंदा मामा चले गए। सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी के सेट पर उनकी सहज हंसी के लिए उन्हें याद किया जाएगा। मुझे यकीन है कि वह पहले से ही स्वर्ग में सभी को हंसा रहे होंगे। ॐ शांति।” .
पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि “बेहद दुखी हूं ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों, अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर। आपके सपने का सहभागी रहा हूं। अब स्मृतियों में रहेंगे। आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा । ईश्वर परिवार को शक्ति दें। प्रणाम सर”.
सतीश कौशिक की भतीजी ने कहा “काश मैं उसमें उन्हें फिर से जिंदगी दे पाती। वो अपने भाई-बहनों से छोटे थे, उनकी एक बड़ी बहन और भाई है। वो अब कैसे जिएंगे? उन्होंने असल जिंदगी में लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई। अच्छे लोगों को भगवान जल्दी छीन लेते हैं।” .
सतीश कौशिक जी के निधन पर सिर्फ फिल्म अभिनेताओं ने ही नहीं बल्कि कई दिग्गज राजनेताओं ने भी ट्वीट करके अपना शोक जताया है. जिसमें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व कई अन्य राजनेता भी शामिल है. सतीश कौशिक जी के निधन से उनके परिवार,फिल्म इंडस्ट्री व उनके फैंस के बीच में दुख की लहर है. हम सभी उन्हें अपनी नम आंखों से श्रद्धांजलि प्रदान करते हैं.