उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी, इस विभाग में निकली है भर्ती, मिल सकती है लाखो में सैलरी, जाने पूरी जानकारी

0
Bumper recruitment for Uttarakhand youth in X-ray technician

देहरादून: जहां युवा नौकरी की तलाश कर रहे है वहीं उनके लिए एक अच्छी खबर है।खास तौर पर यह खबर 12वीं पास वाले युवाओं जिन्होंने एक्स-रे टेक्नीशियन और टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हासिल किया है,उनके लिए है। जी हां, उत्तराखंड में उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने परिवार कल्याण विभाग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य में ग्रुप सी के एक्स-रे टेक्नीशियन में 70 पदों की भर्तियां निकाली है।इस बात की सारी जानकारी अपनी आधारिक वेबसाइट https://ukmssb.org पर दी है।

जानकारी 14मई को दी गई थी।आवेदन प्रक्रिया 16 मई 2021 से शुरू हो गई थी। इच्छुक अभियार्थी इस भर्ती के लिए 14 जून 2021 तक वेबसाइट द्वारा आवेदन कर सकते हैं।आयु सीमा- इस भर्ती के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।(आयु गणना की निश्चायक तिथि -एक जुलाई 2020 )शैक्षणिक योग्यता-अभियार्थी का मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इसके साथ साथ उसके पास उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल या उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकल्टी में रजिस्ट्रेशन में एक्सरे टेक्नीशियन/टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए तथा इस रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र भी। हिंदी भाषा का ज्ञान होना भी अनिवार्य है।वैकेंसी की बात करे तो 70 पदों में 25 पद सामान्य वर्ग के लिए है,23 पद अनुसूचित जाति,10 पद अन्य पिछड़े वर्ग हेतु और बचे हुए 7 पद इडब्लूएस के लिए है।

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा द्वारा होगी।इसके लिए दो परीक्षा होंगी दोनो 100-100 अंको की होगी। पहला पेपर सामान्य अध्ययन, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी का होगा।दूसरा पेपर मेडिकल एक्स-रे टेक्नीशियन विषय का होगा।दोनो पेपर के लिए आपको डेढ-डेढ़ घंटे दिए जायेंगे।परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है।है एक गलत जवाब पर सही जवाब में से एक चौथाई अंक काट दिया जाएगा।वेतन – 44900-142400/- है।

ALSO READ THIS:सभी युवा ध्यान दे, जल्दी होने वाली है आर्मी भर्ती रैली, तैयारी करना ना छोड़े, जानिए कब और जहां होगी..

ALSO READ THIS:14 साल के नाबालिग ने मां के ब्वॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here