Indian Navy में युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 20 मार्च से पहले करे आवेदन

0
Bumper recruitment for youth in Indian Navy, apply before March 20
Image: Bumper recruitment for youth in Indian Navy, apply before March 20 (Source: Social Media)

सरकारी नौकरी ढूंढने वाले हाई स्कूल पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका।इंडियन नेवी इनके लिए ट्रेड्समैन स्किल्ड की भर्तियां निकाली है।यह भर्ती 1531 पदों पर निकली है।इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी जल्द से जल्द

आधारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करे।आवेदन करने की आखिरी तिथि 20 मार्च है।यह पद इस तरह से वर्गों में विभाजित हैं।

सामान्य वर्ग के लिए 697 वर्ग

अनुसूचित जाति के लिए 215 वर्ग 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 141 वर्ग 

अन्य पिछड़े वर्ग के लिए 385 वर्ग 

इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 93 वर्ग ।

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 205 रुपए है।जबकि अन्य वर्गों,भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं से कोई शुल्क नहीं ली जाएगी।

आयु सीमा: इस भर्ती के लिए अभियार्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।लेकिन आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता:अभियार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना अनिवार्य है।इसके अलावा उसके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

चयन प्रक्रिया:आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभियार्थियों की स्क्रीनिंग कर उनका चयन किया जाएगा।इसके बाद उनकी लिखित परीक्षा होगी।मेरिट में नाम आने वाले अभियार्थियों का सिलेक्शन हो जायेगा।

सैलरी:इस भर्ती में चयनित हुए अभियार्थियों की सैलरी 19 हजार 900 रुपए से 63 हजार 200 रुपए महीने तक हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here