DSSSB Recruitment 2021: 25 मई से इतने पदों पर आवेदन शुरू, जानिए क्या है eligibility क्राइटेरिया….

0
DSSSB recruitment online application started for teaching and non teaching posts

DSSSB Recruitment 2021: टीचिंग क्षेत्र में जाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली है।इन पदों में टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ दोनो के पद खाली है। इनमे से कुछ पद है, असिस्टेंट टीचर , LDC, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर TGT, पटवारी, हेड क्लर्क आदि। इन पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इच्छुक अभियार्थी इसके लिए आवेदन कल यानि 25 मई 2021 से कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 24 जून है। आवेदन ऑनलाइन मध्यम से होंगे। अभियार्थी आवेदन का प्रिंट आउट भी ले सकते है।

पदों की बात करें तो सबसे ज्यादा पद ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए है, जिनकी संख्या 6358 है और सबसे कम पद पटवारी के है, जिनकी संख्या केवल 10 है।इनके अलावा 50 पद काउंसलर के ,554 पद सहायक शिक्षक नर्सरी,सहायक शिक्षक प्राथमिक के है,12 पद हेड क्लर्क के, और 278 पद एलडीसी के खाली है। सैक्षणिक योग्यता हर पद के लिए अलग अलग है।

पटवारी के पद के लिए अभियार्थी मान्यताप्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट किया होना चाहिए।इसके अलावा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर यानि TGT के लिए अभियार्थी के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएट की डिग्री, ट्रेनिंग एजुकेशन में डिप्लोमा या डिग्री और CTET Exam में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बचे हुए पदों की जानकारी उनकी वेबसाइट में दी गई है। आयु सीमा की बात की जाए तो अभियार्थी को ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के लिए 32 वर्ष से कम,पटवारी को 21से 27 वर्ष के बीच,एलडीसी के लिए 18 से 27 वर्ष के बीच होना ज़रूरी है।इफके अलावा अन्य पदों के लिए अभियार्थी को 30 वर्ष से कम होना जरूरी है।

READ ALSO: प्रसाद में भांग मिलाकर ढोंगी बाबा महिलाओं के साथ करता था दुष्कर्म, फिर बोलता था मैं भगवान हूं मुझे सबकुछ समर्पित कर दो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here