खुशखबरी 10वी,12 वी पास युवाओं के लिए रेलवे में आई भर्ती, न इंटरव्यू, न एग्जाम सीधे ज्वाइनिंग…

0
Good news 10 th, 12 th pass for youths to come in railway recruitment, neither interview, nor exam directly joining ...

10 और 12 पास करने वाले छात्रों के लिए जॉब का एक सुनहरा अवसर। जी हां पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2021 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर लिया गया है।आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही mponline.gov.in की वेबसाइट पर शुरू कर दिए जाएंगे।भर्ती के लिए चयन कक्षा 10 में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।यानि इसके लिए न ही कोई एग्जाम और न ही कोई इंटरव्यू होगा।

खाली पदो को कैटेगरी के अनुसार इस तरह से बांटा गया है। अनारक्षित के लिए 271 पद,ओबीसी के लिए 184,एससी के लिए 103 पद,ईडब्ल्यूएस के लिए 69 और एसटी के लिए 53पद।इस भर्ती के लिए अभी 680 अपरेंटिस के पदों के लिए नोटिफिकेशन आया है।इस पद के लिए उम्मीदवारों के 10 और 12 में कम से कम 50% अंको के साथ पास होना जरूरी है।आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अप्रैल, 2021 की है।

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक में जाकर चैक कर सकता है। अप्रेंटिस के इलावाभी WCR वैकेंसी भी है जिसके लिए अलग अलग पद है जैसे एसी मैकेनिक,वायरमैन,इलेक्ट्रीशियन,कंप्यूटर ऑपरेटर,स्टेनोग्राफर,फिटर आदि।इन पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 15 वर्ष से 24 साल के बीच होनी चाहिए।साथ ही उन्हे NCVT या SCVT से जुड़े फिटर ट्रेड में ITI आयोजित होनी चाहिए।जिन उमीदवार का चयन हो जायेगा उसे मध्य प्रदेश या भोपाल में प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here