युवाओं के लिए खुशखबरी शिक्षको के 5807 पदो पर निकली है बंपर भर्ती, पड़िए पूरी जानकारी..

0
Good news for youth bumper recruitment on 5807 posts of teachers read full information

DSSSB TGT Recruitment 2021: शिक्षक बनने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां, दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने यह नोटिफोकेशन जारी किया है। भर्ती टीजीटी टीचर पद के लिए है,जिसमे 5807 पद खाली है। इन पदों में पंजाबी,बंगाली,इंग्लिश,संस्कृत और उर्दू के विषय शामिल है।
इच्छुक अभियार्थी दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधारिक वेबसाइट
dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तिथि 4 जून 2021 से 3 जुलाई 2021 तक दी गई है।इन पदों के लिए दोनो महिला एवं पुरुष अप्लाई कर सकते है।

आवेदन शुल्क
SC / ST / PWD,महिलाओं एवं पूर्व सैनिक के अभियार्थी के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।इनके अलावा ओबीसी एवं सामान्य श्रेणी के अभियार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिलाओं और SC / ST / PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. READ ALSO: पुलिस पर लगा झूठा आरोप, हाथ पैर में कील ठोकने के मामले में शक्श ने खुद बयां की सच्चाई, आप भी देखें वीडियो…

विषयों के लिए रिक्त पदों के बारे में जाने
5807 पदों में से पंजाबी विषय में महिलाओं के लिए 492 पद है और पुरुषों के लिए 382 पद खाली है।बंगाली विषय में केवल महिला के लिए 1 पद खाली है।इंग्लिश विषय में पुरुषों के लिए 1029 पद और महिलाओं के लिए 961 पद रिक्त हैं।संस्कृत विषय की बात की जाए तो महिलों के लिए 1159 पद और पुरुषों के लिए 866 पद रिक्त है। आखिरी, यानि उर्दू विषय में पुरुषों के लिए 346 पद और महिलाें के लिए 571 पद खाली है।

चयन प्रक्रिया का माध्यम वन टियर या टू टियर एग्जाम स्कीम होगा इसके अलावा स्किल टेस्ट जहां इसकी जरूरत होगी। इन पदों के लिए वेतन 9300/- से 34,800/- रुपए है और ग्रेड पे के लिए 4600/- रुपए तक हो सकती है। READ ALSO: पुलिस पर लगा झूठा आरोप, हाथ पैर में कील ठोकने के मामले में शक्श ने खुद बयां की सच्चाई, आप भी देखें वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here