युवाओं के लिए खुशखबरी इंडियन नेवी में 555 पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च

0
Good news for youth, recruitment of 555 posts in Indian Navy, last date of application is March 12
Image:Good news for youth, recruitment of 555 posts in Indian Navy, last date of application is March 12 (Source: Social Media)

कोरोना काल के बाद बहुत से युवा सरकारी नौकरी के भर्तियों के आवेदन का इंतेजार का रहे थे।उन युवाओं के लिए खुशखबरी है। युवाओं के लिए इंडियन नेवी द्वारा एसएससी ऑफिसर पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। जी हां इस भर्ती रैली के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है।

इस भर्ती रैली में कुल 555 पद खाली है।इच्छुक एवं योग्य अभियार्थी जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करे।आवेदन करने की आखिरी तिथि 12 मार्च, 2022 है।

इस बताई हुई तिथि के बाद किसी भी अभ्यर्थी का एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।इस भर्ती रैली के चार चरण होंगे जिसमे उम्मीदवारों की जांच,मेडिकल टेस्ट,एसएसबी साक्षात्कार और अंतिम मेरिट सूची शामिल है।

महत्वपूर्ण बात पर ध्यान दे,सबसे पहले उम्मीदवारों की जांच की जाएगी।इस दौरान यदि किसी भी अभियार्थी के ओवदन फॉर्म में कोई गड़बड पाई गई तो उसका एप्लीकेशन फॉर्म उसी समय रिजेक्ट किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here