भारतीय सेना इन राज्यों में शुरू करने जा रही है भर्ती रैली, देखिए पूरी लिस्ट…

0
latest indian army recruitment Rally 2021 apply today

सरकारी नौकरी और भारतीय सेना की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय सेना ने 6 जुलाई से कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमे सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर क्लर्क, सोल्जर टेक्निकल, स्टोर कीपर टेक्निकल, टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आपको बता दें की यह सेना भर्ती चार राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आयोजित होगी। सबसे पहले पंजाब में 6 अगस्त से 20 अगस्त 2021 में आयोजित की जायेगी। ये सेना भर्ती रैली मानसा, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, बरनाला और पटियाला जिलों के पात्र उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जायेगी, जो की एडीएसआर मैदान पटियाला में आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आज ही आवेदन करें।

उसके बाद 14 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2021 हरियाणा में आयोजित होगी, जिसमे हरियाणा के भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों के पात्र उम्मीदवारों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक क्लर्क / स्टोर कीपर तकनीकी के लिए सेना भर्ती रैली 14 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2021 तक भीम स्टेडियम, भिवानी में आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके रखें। ALSO READ THIS:हर की पेड़ी हरिद्वार में हुक्का पी रहे थे हरियाणा के 6 लोग तीर्थ पुरोहितों ने जमकर करी पिटाई, देखिए वीडियो

उसके बाद 16 अगस्त से 31 अगस्त, 2021 को आंध्र प्रदेश में और फिर गुजरात के उम्मीदवारों के लिए 5 अगस्त से 22 अगस्त की जायेगी। गुजरात के लिए भारतीय सेना की रैली, तापी, वलसाड, नवसारी, डांग, साबरकांठा, वडोदरा, मेहसाणा, सूरत, बनासकांठा, नर्मदा, महिसागर,खेड़ा, अहमदाबाद, गांधीनगर, छोटा उदयपुर, अरावली, भरूच, दाहोद, के योग्य उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। वहीं, पंचमहल और केंद्र शासित प्रदेश दमन, दादरा नगर हवेली में 05 अगस्त 2021 से 22 अगस्त तक होगा, और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 जुलाई रखी गई है।

इसके अलावा मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, चेन्नई के तत्वावधान में सेना भर्ती रैली, सेना भर्ती कार्यालय, विशाखापत्तनम में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम, विशाखापत्तनम में आंध्र प्रदेश के छह जिलों से सेना भर्ती आयोजित की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here