देश के युवाओं के लिए रोजगार से संबंधित एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है केंद्रीय बल सीआरपीएफ एसएसबी सीआईएसएफ आईटीबीपी की 7052 रिक्तिकाओं पर बंपर भर्ती निकलने वाली है।
बता दें कि 4 जनवरी तक , पटना उच्च न्यायालय ने केंद्रीय बलों (सीआरपीएफ, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ और आईटीबीपी) में 7052 पदों की बहाली अनिवार्य कर दी है। मामले की सुनवाई के बाद जस्टिस मोहित कुमार शाह की सिंगल बेंच ने यह निर्देश जारी किया जिसके बाद अदालत ने कहा कि यदि समय सीमा तक बहाली पूरी नहीं की गई तो अधिकारियों को अवमानना में रखा जाएगा।
बता दें कि 21 जनवरी 2015 को केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय बलों के लिए 62390 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया था।
आवेदकों के वकील नित्यानंद मिश्रा ने अदालत को सूचित किया कि 5 अप्रैल , 2018 को अदालत ने केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग को आवेदकों की उम्मीदवारी की समीक्षा करने और उन्हें 30 दिनों के भीतर कांस्टेबल के पद पर बहाल करने का निर्देश दिया था।