खुशखबरी: आज से शुरू हो गई है यूपी पुलिस के 1329 सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन प्रतिक्रिया..

0
UP police sub inspector and assistant sub inspector application for 1329 posts starts from today

पुलिस में अपनी जगह बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुश खबरी आई है। जी हां,उत्तर प्रदेश पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती आई है। इच्छुक अभियार्थी इस भर्ती के लिए उनकी आधारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने जा रही है। भर्ती के लिए 1329 पद खाली है। बता दे कि कोरोना की बिगड़ती परिस्थियो को देखकर इस भर्ती रैली की तारीख बदल रही थी।पहले इसकी तारीख 1 मई से 15 मई थी, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ाकर एक जून कर दी गई है। अब अभियार्थी 1 जून से 30 जून तक आवेदन कर सकते है। ALSO READ THIS:उस रात पिस्टल से भी लेस थे सुशील कुमार नया वीडियो आया सामने देखिए..

1329 पदों में से 295 पद पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय),358 पद यूपी पुलिस अकाउंट्स और 624 पद यूपी पुलिस क्लर्क के खाली हैं।इन पदों के लिए अभियार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,जिसके लिए आवेदन शुल्क भी भरा जाएगा। अभियार्थी की आयुसीमा 21 से 28 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (अकाउंट्स) के पद लिए अभियार्थी हिंदी टाइपिंग की गति 15 शब्द प्रति मिनट और स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है।

वहीं पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय) के पद के लिए इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट आनी अनिवार्य है।इसके अलावा, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) के पद के लिए अभियार्थी की अंग्रेजी टाइपिंग की स्पीड 30 WPM,हिंदी टाइपिंग की स्पीड 25 WPM के साथ स्नातक की डिग्री होनी भी जरूरी है।इसके अलावा,इस भर्ती रैली से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट में आसानी से मिल सकती है।

ALSO READ THIS:फर्जी ID बनाने के आरोप में 8वी पास हुआ गिरफ्तार, भेजता था अश्लील चीजे….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here