उत्तराखंड में युवाओं के लिये अच्छी खबर, यूपीसीएल (UPCL) ने राज्य में 105 पदों पर भर्ती निकाली है। बता दें, आवेदन भरने की आखिरी तारीख 16 अप्रैल है। इसकिये इक्छुक उम्मीदवार बिना देरी करें आवेदन जल्द से जल्द कर दें। इक्छुक अभ्यर्थी यूपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट www.upcl.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
सामान्य (general) और ओबीसी (OBC) के अभ्यर्थियों के लिये आवेदन फीस 800 रुपये हैं। तो वहीं एसटी (ST) और एससी (SC) के अभ्यर्थियों के लिये यह आवेदन फीस 400 रुपये है। आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी ध्यान से फॉर्म भरें। एक छोटी सी गलती के कारण उनका पूरा आवेदन रद्द हो सकता है। बता दें, 17 मार्च 2021 से आवेदन शुरू हो गये थे। आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रैल 2021 है। इसलिये अभ्यर्थी बिना देरी करे एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
UPCL ने कुल 105 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें से असिस्टेंट इंजीनियर सिविल (ट्रेनी) के 7 पद, लॉ ऑफिसर के 2 पद, सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर का 1 पद, एकाउंट्स ऑफिसर के 15 पद, पर्सनेल ऑफिसर के 8 पद और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) के 72 पदों पर भर्ती है।
इन सभी पदों के लिये अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गयी है। हालांकि आयु सीमा 21 से 42 वर्ष के बीच में निर्धारित की गयी है। लेकिन एससी और एसटी के अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा में छूट दी गयी है। जिसके अनुसार उन्हें अधिकतम 5 वर्ष की छूट प्राप्त है। इन पदों में कुछ पद ऐसे हैं जिनपर केवल इंटरव्यू देना होगा। तो कही ऐसे भी पद है जिनपर परीक्षा देना अनिवार्य है।