सरकारी नौकरी: UPPSC ने निकाली मेडिकल ऑफिसर्स के इतने पदों पर भर्ती, 25 जून तक जारी रहेगी आवेदन प्रक्रिया…

0
UPPSC recruitment 2021 medical officer posts recruitment for 3620 posts

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने करीब 3000 पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है। मेडिकल ऑफिसर्स के कुल 3620 पदों पर UPPSC द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी की गई है। 28 मई से ही इन पदों पर एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो चुके हैं। इक्छुक उम्मीदवार बिना समय गवाएं 25 जून से पहले पहले आवेदन करें। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा पर आधार पर होगा।

कुल 3620 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है:-
गायनोकोलॉजिस्ट 590
एनेस्थेटिस्ट 590
पीडियाट्रिशियन 600
रेडियोलॉजिस्ट 75
पैथोलॉजिस्ट 75
जनरल सर्जन 590
जनरल फिजिशियन 590
आप्थाल्मालॉजिस्ट 75
ऑर्थोपेडिशियन 75
ईएनटी स्पेशलिस्ट 75
डर्मेटोलॉजिस्ट 75
साइकेट्रिस्ट 75
माइक्रोबायोलॉजिस्ट 30
फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट 75
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट 30

इक्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कम से कम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष है। लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 105 रुपए, एससी और एसटी के लिए यह फीस 65 रुपए हैं। तो वहीं दिव्यंगों के लिए एप्लिकेशन फीस मात्र 25 रुपए हैं।

आवेदन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू हो गई है जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। READ ALSO: आज सेना की वर्दी पहने नजर आएंगी शहिद मेजर विभूति की पत्नी लेफ्टिनेंट निकिता कॉल..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here