युनाइटेड किंगडम (UK) के स्कूलों में छात्राओं के साथ यौन शौषण होना अब नॉर्मल बात हो गई है। खुद स्कूल वॉचडोग (School Watchdog) की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि 10 में से 9 लडकियों ने कभी ना कभी मजबूरन अपनी आपत्तिजनक वीडियो या फोटो किसी ना किसी को भेजी है। उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाता है।
द सन में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अश्लील फोटो भेजने के लिए छात्राओं को स्कूल में ही पढ़ने वाले लड़के मजबूर करते हैं। इसके बाद ये छात्र whatsapp या snapchat ग्रुप पर कलैक्शन गेम के तौर पर इन अश्लील तस्वीरों का इस्तेमाल करते है। रिपोर्ट में शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि वे स्कूल में छात्राओं के साथ हो रहे इस क्राइम पर नजर रखें।
एजुकेशन सेक्रेटरी गाविन विलियमसन ने भी इस खुलासे पर चर्चा करते हुए कहा कि स्कूलों में किसी भी प्रकार का यौन शौषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल को एक सुरक्षित जगह माना जाता है। स्कूलों में हो रहे यौन शोषण को नॉर्मल नहीं मानना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को सेक्स एजुकेशन देना अनिवार्य है। शिक्षकों को भी बच्चों की हरकतों पर नजर रखनी चाहिए।
ALSO READ: यहां बहन को ससुराल छोड़ने गए थे 8 भाइयों में 5 की मौत हो गई, नदी में डूबने से हुआ हादसा