विश्व में इंस्टाग्राम को लगभग 100 करोड़ से ज्यादा लोग चलाते हैं। इसके बावजूद इसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक को चैन नहीं आया। वह बच्चों के लिए भी नया इंस्टाग्राम लाने पर विचार कर रहा है। लेकिन बच्चों पर इसके दुष्प्रभाव को देखते हुए अमेरिका के 44 राज्यों ने इसका विरोध किया है। और फेसबुक से मांग की है कि वे बच्चों के लिये इंस्टाग्राम न बनाये।
विशेषज्ञों ने कहा कि इससे बच्चों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को चोंट पहुंच सकती है।इससे बच्चे साइबर बुलिंग और यौन शोषकों की पहुंच में आसानी से आ सकते हैं। वैसे भी बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा देने के मामले में फेसबुक का रिकॉर्ड घटिया ही रहा है। बता दें, इंस्टाग्राम में न्यूनतम आयु 13 वर्ष निर्धारित है। लेकिन फेसबुक अब और मुनाफा कमाने के लिए बच्चो के इंस्टाग्राम को लांच करने पर विचार कर रहा है।
न्यूयॉर्क की स्टेट अटॉर्नी जनरल लेटिशिया जेम्स ने कहा कि यह बच्चों को सीधा खतरे के हवाले करने जैसा है। इसलिए उन्होंने फेसबुक को कहा है कि वह बच्चों के इंस्टाग्राम को न लाये। इसका जवाब देते हुए फेसबुक ने कहा कि सभी बच्चे आजकल ऑनलाइन आ चुके हैं। नये इंस्टाग्राम से उन्हें एक नया माहौल मिलेगा। अभिभावक बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों को नियंत्रित कर सकते हैं। बच्चों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाएगा।