पाक सेना के कैंपों पर हमला, 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

0
Attack on Pak army camps, more than 100 Pakistani soldiers killed
Photo: Attack on Pak army camps, more than 100 Pakistani soldiers killed (Source: Social Media)

खबर बलोचिस्तान से आ रही है। यहां पाकिस्तान सेना पर बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने जबरदस्त हमला किया।बताया जा रहा है कि इस हमले में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इतना ही नही यह भी बताया जा रहा है कि इस हमले में फ्रंटियर कोर के आईजी मेजर जनरल अयमान बिलाल सफदर की भी मृत्यु हो गई ।

अब भी दोनों सेनाओं के बीच लड़ाई का सिलसिला जारी है। अचानक ही एक साथ हुए दो मोर्चों पर हमले से पाकिस्तान के सैनिकों को संभलने का बिल्कुल मौका ही नहीं मिला, इस वजह से उन्हें बहुत तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा।इस समय वहां गृह युद्ध जैसे हालात बन चुके है।नोश्की और पंजुगुर में बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा ऐसा हमला बोला गया कि जैसे पाकिस्तानी सेना की उन टुकड़ियों की कमर अब टूट गई हो।

पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारी अपने सैनिकों के मारे जाने से बिल्कुल सकते में हैं तो वहां के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने दोनों इलाकों में हुए हमले की बात को स्वीकार कर,उन्होंने बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी के जवाबी कार्रवाई में मारे गए लोगों की दहशतगर्द को बताया और अपने सैनिकों को शाबाशी दी।

जैसा सभी जानते है कि पाकिस्तान का कब्जा बलोचिस्‍तान इलाके पर है और वे लोग बहुत समय से अपनी आजादी की मांग रहे हैं।वहां के कई नेताओं का कहना है “पाकिस्तान की सेना ने बलोच कौम पर इतने जुल्म किए हैं कि उनकी गिनती भी नहीं की जा सकती है।” वे लोग दुनिया के अलग अलग फोरम पर जाकर अपनी आवाज लगातार उठा रहे हैं।वे सिर्फ पाकिस्तान से अपनी आजादी चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here