- दुनिया के कई देशों में जरूरी दवाइयां और मेडिकल इक्विपमेंट पहुंचाकर भारत की हो रही है तारीफ
- स्पेन, अमेरिका, ब्रिटैन, फ्रांस, इटली जैसे अन्य कई देशों को मिली भारत द्वारा मदद
- भारत ने कोरोना को पूरी तरह नियंत्रण में रखा हुआ है
कोरोना ने दुनिया के बड़े बड़े देशों को घुटने के बल बैठा दिया है जिनमे फ्रांस, इटली, ब्रिटैन, अमेरिका, स्पेन आदि देश हैं जहां मौतों का आंकड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है ऐसे समय में भारत ने इस सभी देशों में तेजी से मदद पहुंचायी है और अब ग्लोबल लेवल पर भारत की कोरोना सपोर्ट की पूरी दुनिया में चर्चा है, आपको बता दे भारत ने दुनिया के कई देशों को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन और PPE जैसे स्पेशल सूट निर्यात किये हैं और भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वो इंसानियत के नाते हर देश की मदद करने के लिए तैयार है।
30 जनवरी को भारत में पहला कोरोना मरीज सामने आया था और तब से पूरे देश की मशीनें बगैर रुके काम कर रही है लेकिन यह मिशन बहुत बड़ा है क्योंकि 3 महीने से भी कम वक्त में अब तक भारत मे करीब 22 हज़ार केस पूरे होने वाले हैं जबकि 681 मौतें हो चुकी है और राहत की बात यह है कि अब तक भारत मे 4300 से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं, अगर दुनिया के लिहाज से देखा जाए तो भारत ने कोरोना को पूरी तरह नियंत्रण में रखा हुआ है क्योंकि पूरा देश अभी 3 मई तक लॉकडाउन है और अब तक 4.5 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो चुकी है और भारत का कोरोना से रिकवरी रेट 17% से ज्यादा है।