इजरायल कर गाजा की ओर से दागे गए 1000 से भी ज्यादा रॉकेट…देखे वीडियो,अब तक 40 लोगो की मौत

0
Emergency declared in lod city and death troll rises to 35 state 5 Israeli in Israel palestine conflict

इजराइल और हमास के बीच पिछले कई हफ्तों से तनाव चल रहा था। लेकिन अब यह तनाव हिंसा में बदल चुका है। अब तक इजराइल पर गाजा की ओर से 1000 से अधिक रॉकेट दागे जा चुके हैं। तो वहीं हमास भी अब तक इजराइल पर 200 रॉकेट दाग चुका है। मरने वालों में 35 फलस्तीनी, 5 इजराइली और एक भारतीय शामिल है।

शुरुआत यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज़ से हुई। अब यह इजराइल और फलस्तीनी के बीच युद्ध में बदल गया है। दोनों तरफ से लगातार एक दूसरे पर रॉकेट दागे जा रहे हैं। हिंसा को देखते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने लॉड शहर में इमरजेंसी घोषित कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि शहर में इन दिनों कई प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी दुकानों और वाहनों पर आग लगा रहे हैं।

पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने इजराइल को बताया एक आतंकी देश, खुलेआम ट्वीट कर कही उन्होंने यह बात..

इजराइल और फलस्तीनी के बीच यह युद्ध चिंता का विषय बन चुका है। दोनों ओर से एक दूसरे पर लगातार रॉकेट दागे जा रहे हैं। ऐसे ही एक राकेट इजराइल के अश्कलोन शहर की एक इमारत में जा गिरा। जिसमें केरल की रहने वाली भारतीय मूल की महिला सौम्या संतोष की मौत हो गयी। वह एक 80 वर्षीय इजराइली महिला की केअर टेकर थी। इमारत पर राकेट गिरने से भारतीय महिला और 80 वर्षीय महिला दोनों की मौत हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here