कैसे सिख युवकों ने अपनी पगड़ी की रस्सी बनाकर युवक की जान बचाई, देखिए वीडियो..

0
How Sikh youths saved the life of a young man by making a rope of his turban, watch the video..
Photo: Sikh Community of BC/Twitter

कनाडा में सिख कम्युनिटी के लोगो ने आज साबित कर दिया कि मानवता से बढ़ कर कोई धर्म नही है और इंसानियत से बड़ा कोई सबक नही है। जब भी कोई परेशानी में होता है तो लोग अपना धर्म भूल जाते है उस इंसान की मदद करने लगते है।

एक वीडियो को सिख कम्युनिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया ने इंटरनेट पर शेयर किया। जो कि अब जमकर वायरल हो रहा है लोग काफी पसंद भी कर रहे है। ये मामला कनाडा में फेमस टूरिस्ट स्पॉट गोल्डन इयर्स वॉटरफॉल की है। जहां बर्फीले सरफेस पर फिसलकर एक आदमी झरने में गिर जाता है और लोगो की काफी कोशिशों के बाद भी बाहर नही निकल पाता। इस घटना की जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई।

लेकिन जब तक उनका इंतज़ार करते तो शायद बहुत देर हो जाती और वह शख्स अपनी जान गवां देता। झरने के पास मौजूद कुछ सिख लोगो ने उसको देखा और उसकी मदद करने के लिए अपनी पगड़िया उतार कर उसकी रस्सी बनाई और उस शख्स को बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई।

इससे पहले भी ऐसा हो चुका है साल 2020 में सिख बुजुर्गो ने एक बर्फीले तलाब के पास घूम रही लड़कियां अचानक से तलाब में गिरकर डूबने लगी। वहां मौजूद सिख बुजुर्गो ने अपनी पगड़ी उतारी और उन लड़कियों के पास फेंक दी। इस मामले की वीडियो बनाकर कनाडा मीडिया के ग्लोबल नेशनल ने इंटेरनेट पर शेयर किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here