पाकिस्तान में परिजनों ने PUBG खेलने पर टोका, तो युवक ने दोस्त और साली को उतारा मौत के घाट, पढ़िये पूरी खबर…

0
Pakistani man killed his sister-in-law and friend over controversy for playing PUBG

पबजी गेम को लेकर पाकिस्तान से एक चोंकाने वाली खबर सामने आई है। एक व्यक्ति ने पबजी गेम के एक सीन को असल जीवन में दोहराया। उसने गेम के एक सीन को अपनाते हुए 2 लोगों की जान ली और 3 को घायल किया। घटना लाहौर के नवान कोट की है।

सीसीटीवी फुटेज से देखा जा सकता है कि व्यक्ति ने पबजी गेम जैसे कपड़े पहन रखे थे। उसका पहनावा बिल्कुल गेम के किरदार की तरह दिख रहा था। गेम की तरह उसने अपने हाथ में एक बंदूक और सर लर हेलमेट भी पहन रखा था। जब आस पड़ोस के लोगों को गोली चलने की आवाज़ आयी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते व्यक्ति ने गोली चलायी। जिसमें 2 लोगों की जान गई और 3 लोग घायल हुए। आरोपी ने अपनी साली (पत्नी की बहन) और एक दोस्त को गोली से मार दिया। जबकि उसकी मम्मी, भाई और बहन गोली लगने से घायल हो गये। डीएसपी उमर बलोच का कहना है कि परिवार ने उसे कई बार गेम खेलने पर टोका और रोका भी था।

उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी ने गेम का एक सीने दोहराया। उसका पहनावा गेम के एक किरदार जैसा था। वह सर में हेलमेट और हाथ में बंदूक लिये पड़ोस में घूम रहा था। परिवार वालों के साथ उसकी एक दिन पहले बहस हुई थी। गुस्से में वह कहीं से बंदूक ले आया और उनपर गोली चला दी।

उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी 12 मई से मुजफ्फरनगर में सेना की भर्ती शुरू..जल्दी करे आवेदन..

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गेम के कारण कोई अपराध हुआ हो। इससे पहले भी गेम कक वजह से मर्डर हुआ है। लोगों को गेम की कुछ इस तरह लत लग जाती है कि वो हल्का सा टोकने पर दूसरे की जान लेने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे ही एक खबर पिछले साल पाकिस्तान के कश्मीर (PoK) से आयी थी। जहां 3 पबजी खिलाड़ियों ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया। व्यक्ति का कसूर सिर्फ ये था कि उसने उन तीनों को गेम खेलते वक्त शोर न मचाने को कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here