
कीव, 27 फरवरी: इस समय हर तरफ रूस और यूक्रेन से जुड़ी खबरें ही चारों ओर फैली हुई है।लेकिन इस तनाव से भरे समय में भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।दरहसल इस वीडियो में एक रूसी टैंक सड़क पर फंसा है,जिसमे डीजल खत्म हो गया है तो यह नजारा देख वहां से गुजर रहे एक यूक्रेनी नागरिक ने इस बात पर उनका मजाक उड़ाया ।
जी हां,द एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सैनिकों की खराब युद्ध तैयारियों के कारण उन्हें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक दिक्कत डीजल खत्म होना है।जिसकी वजह से टैंक सड़क पर खड़ा दिखाई देता है।कुछ देर में वहां से एक यूक्रेनी नागरिक अपनी कार से गुजर रहा होता है तो वह वहां मौजूद रूसी सैनिकों से बातचीत शुरू कर पूछता है “क्या हुआ? टैंक टूट गया है” तो सैनिक जवाब देते है “टैंक का तेल खत्म हो गया है। हम फ्यूल का इंतजार रहा रहे हैं।”
इसके बाद नागरिक तंज कसते हुए उनसे कहता है,”मैं आप लोगों को वापस रूस तक खींचकर ले जा सकता हूं।”यह वीडियो रूसी भाषा में थी जिसे यूक्रेन के पूर्व पत्रकार विक्टर कोवलेंको द्वारा ट्रांसलेट किया गया है।
NEW: Russian tank runs out of Fuel, gets stuck on Highway
Driver offers to take the soldiers back to russia. Everyone laughs. Driver tells them that #Ukraine is winning, russian forces are surrendering and implies they should surrender aswell. pic.twitter.com/OttfWVD92H
— Wars on the Brink (@WarsontheBrink) February 26, 2022
वहीं एक दूसरी वीडियो में एक बड़े टैंक के बगल में रूसी सैनिक खड़ा है और जब उससे एक यूक्रेनी नागरिक ने पूछा ,”सैनिक कहाँ जा रहे हैं?” रूसी सैनिक का जवाब था ,” हम नहीं जानते।”उसके बाद रूसी सैनिक भी नागरिक से पूछते हैं,”हम युद्ध में कैसा कर रहे हैं?”तो नागरिक जवाब देता है,”तुम लोग हार रहे हो, लेकिन हम लोग जीत रहे हैं।”
यह बताया जा रहा है कि, बहुत से रूसी टैंकों में तेल खत्म हो चुका है और रूसी सैनिक उसी की तलाश में चारों ओर घूम रहे हैं।इसके अलावाक्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव द्वारा कहा गया,” रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कीव के साथ वार्ता की उम्मीद में शुक्रवार दोपहर यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश दिया था। लेकिन, यूक्रेनी नेतृत्व के बातचीत करने से इनकार करने के बाद शनिवार को ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है।”