टिकटोक ने अमेरिका में टॉप क्रिएटर्स को वित्तीय सहायता (financial help) देने के लिए $200 मिलियन का फंड लॉन्च किया है। इसे टिकटोक क्रिएटर फंड कहा गया है। यह उन लोगों को प्रोत्साहित करेगा जो एक बेहतरीन करियर पाने के लिए अपनी आवाज़ और रचनात्मकता का प्रयोग करने का सपना देख रहे हैं। टिकेटोक यूएस की जनरल मैनेजर वैनेसा पाप्पा ने गुरुवार को एक ब्लॉग के जरिये कहा कि यह 200 मिलियन डॉलर का फण्ड उन महत्वाकांक्षी रचनाकारों के लिए है जो क्रिएटिविटी से आजीविका हासिल करना चाहते हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका सहित कई बाजारों में टिकटोक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े: नैनीताल में एक गाड़ी रोड से 150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी, तीन लोगों की मौत
ट्रम्प सरकार ने टिकटोक पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को यूज़र्स का डेटा शेयर करने का आरोप लगाया था। जिसमें उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही ऐप पर प्रतिबंध लग सकता है। हाल ही में टिकटोक सही कुल 59 चीनी ऐप पर भारत ने प्रतिबंधित लगा दिया था। हालांकि टिकटोक ने यूज़र्स का डेटा शेयर करने के आरोपों को नकार दिया था। टिक्कॉक ने अब यूएस में रचनाकारों के लिए 200 मिलियन डॉलर के फण्ड की घोषणा की है। यह फण्ड आने वाले वर्ष में बांटा जाएगा और समय के साथ साथ इसके बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि प्रत्येक निर्माता को अपने वीडियो के लिए कितना पैसा मिलेगा और कितनी बार।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करके हमारा हौसला बढ़ाये…. Dainik circle news par