यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा भर्ती किये गए 2000 बच्चे मारे गए: संयुक्त राष्ट्र

0
UN says 2,000 children recruited by Houthi rebels killed in Yemen
Image: UN says 2,000 children recruited by Houthi rebels killed in Yemen (Source: Social Media)

कुछ समय पहले ही संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट आई है,जिसमें बताया गया है कि यमन में हूती विद्रोहियों ने जनवरी 2020 से मई 2021 के बीच करीब 2 हजार बच्चे,भर्ती किये।वे सभी बच्चे लड़ाई में मारे गए हैं।

साथ में यह भी कहा है कि लड़ाई के प्रति प्रोत्साहित वाले शिविरों का आयोजन ईरान समर्थित विद्रोही युवाओं के लिए किया जा रहा है।

यह रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की चार सदस्य समिति के विशेषज्ञों ने शनिवार को तैयार की है,जिसमे उन्होंने बताया कि कुछ ग्रीष्मकालीन शिविरों की जांच स्कूलों और एक मस्जिद में की गई कि जांच की, यहां हूती विद्रोहियों ने अपनी विचारधारा का भी प्रसार किया ।

इसके साथ, सात सालों से चल रहे युद्ध में बच्चों की भर्ती के बारे में यमन की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के साथ मिलकर इसकी जानकारी ली।

इसके अलावा समिति द्वारा बताया गया हूती विद्रोहियों ने जिन बच्चो 1,406 को भर्ती किया उनकी सूची मिली,साथ ही साल 2020 में जो बच्चे लड़ाई में मारे जा चुके हैं और 2021 के जनवरी से मई तक 562 बच्चों की मृत्यु हुई उनकी सूची भी बना दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here