बॉलीवुड के 8 स्टार्स जो बेशुमार दौलत कमाने के बावजूद भी बड़ों के पैर छुने से हिचकते नही हैं

0

भारतीय सिनेमा जगत में कई बॉलीवुड स्टार दौलत और शोहरत के मामले में दुनिया में मशहूर है लेकिन फिर भी वह अपनी भारतीय परंपरा और रीति-रिवाजों का बखूबी पालन करते हैं।

भारतीय परंपरा में अपनों से बड़ों का पैर छूना सम्मान जनक माना जाता है लेकिन कई बार हम देखते हैं कि बड़े नामचीन लोग अपने से बड़ों का पैर स्पर्श नहीं करते हैं वही बॉलीवुड कलाकारों को अवार्ड शो और फंक्शन के दौरान अपने से बड़े लोगों के पैर छूते हुए देखा गया।

8 Bollywood stars who do not hesitate to touch the feet of elders even after earning immense wealth
8 Bollywood stars who do not hesitate to touch the feet of elders even after earning immense wealth (Image Credit: Social Media)

नए उभरते कलाकारों से लेकर कई बुजुर्ग कलाकार आज भी जब अपने से बड़े किसी कलाकार से या बड़े आदमी से मिलते हैं तो उनके पैर छूकर अभिवादन करते हैं जिससे पता चलता है कि वह आज भी भले ही कितनी ही दौलत की मालिक क्यों नहीं है लेकिन फिर भी वे अपने भारतीय संस्कारों को संजोए हुए हैं

8 Bollywood stars who do not hesitate to touch the feet of elders even after earning immense wealth
8 Bollywood stars who do not hesitate to touch the feet of elders even after earning immense wealth (Image Credit: Social Media)

 

बॉलीवुड में किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को भी कई शो में अपने से बड़े लोगों के पैर छूते हुए देखा गया जिससे पता चलता है कि आज शाहरुख भले ही दुनिया और देश और दुनिया में कितना ही बड़ा नाम क्यों नहीं है लेकिन वे अपने साथ भारतीय परंपरा को लेकर आगे बढ़ रहे हैं

अक्षय कुमार को भी 48 में फिल्मफेयर अवार्ड शो के दौरान अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए देखा गया वहीं फैशन के लिए जाने जाने वाले रणवीर सिंह भी कई मौकों पर अमिताभ बच्चन और बड़े कलाकारों के पैर छूते हुए नजर आए हैं।

8 Bollywood stars who do not hesitate to touch the feet of elders even after earning immense wealth
8 Bollywood stars who do not hesitate to touch the feet of elders even after earning immense wealth (Image Credit: Social Media)

कॉमेडियन कपिल शर्मा को तो आज हर कोई जानता है उनके शो में कई बड़े लोग आते हैं जिनमें वह बड़े उम्र के लोगों के पैर छूते हुए दिखाई देते हैं।

8 Bollywood stars who do not hesitate to touch the feet of elders even after earning immense wealth
8 Bollywood stars who do not hesitate to touch the feet of elders even after earning immense wealth (Image Credit: Social Media)

इसके साथ ही वरुण धवन जो कि आज के उभरते हुए कलाकारों में से एक हैं उनको भी कई अवॉर्ड शो के दौरान अपनों से अपने से बड़े कलाकारों के पैर छूते हुए देखा गया इन सब का प्रभाव हमारे समाज पर पड़ता है न जाने कितने ही लोग इन बालीवुड सितारों को फॉलो करते हैं बॉलीवुड स्टार्स का अपनी भारतीय परंपराओं को अपने जीवन में रखने की प्रेरणा लाखों लोगों को भी प्रभावित करती हैं और समाज को एक बेहतर संदेश देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here